ये कहना चाहता है की, मुझे डूबते हुवे देख कर के ये मत सोचो की में जा रहा हु, ये सोचो की में आ रहा हु. इसी तरह अगर हमारी ज़िंदगी में कभी कोई बुरे दिन आते है, तो ये मत सोचो की बुरा दिन आया, ये सोचो की अच्छे दिन की शुरुआत हो गई. पलट कर देखो और याद करो अपनी ज़िंदगी के वो बुरे दिन, उन दिनों सायद वो दिन बुरे हो, लेकिन आज तुम्हे इस बात का एहसास होगा की उन दिनों जो भी हुआ था, वो इस लिए हुआ था ताकि मेरा आजका दिन अच्छा हो. जो भी होता है अच्छे के लिए होता है, हर रात के बाद सवेरा होना ही होना है....
तो, मुझे नहीं लगता की डूबते हुवे सूरज को देख कर के आपको रोना चाहिए….(मेने कहा)
लड़की ने कहा, सही बात है, वैसे आप बाते बड़ी अच्छी कर लेते हो.... आपका नाम क्या है?
नितिन, नितिन महेता। और आपका?
रिया.
PART - 5>>